Pages

August 31, 2021

Happy Birthday Amrita!


R
emembering renowned Punjabi poet, essayist, and novelist Amrita Pritam on her 102nd birth anniversary.

तेरा मिलना ऐसे होता है, जैसे कोई हथेली पर एक वक़्त की रोजी रख दे। (Meeting you is like someone starved being given a day’s meal)

This is one of her most touching quotes.

रोजी - अमृता प्रीतम

नीले आसमान के कोने में
रात-मिल का साइरन बोलता है
चाँद की चिमनी में से
सफ़ेद गाढ़ा धुआँ उठता है

सपने — जैसे कई भट्टियाँ हैं
हर भट्टी में आग झोंकता हुआ
मेरा इश्क़ मज़दूरी करता है

तेरा मिलना ऐसे होता है
जैसे कोई हथेली पर
एक वक़्त की रोजी रख दे।

जो ख़ाली हँडिया भरता है
राँध-पकाकर अन्न परसकर
वही हाँडी उलटा रखता है

बची आँच पर हाथ सेकता है
घड़ी पहर को सुस्ता लेता है
और खुदा का शुक्र मनाता है।

रात-मिल का साइरन बोलता है
चाँद की चिमनी में से
धुआँ इस उम्मीद पर निकलता है

जो कमाना है वही खाना है
न कोई टुकड़ा कल का बचा है
न कोई टुकड़ा कल के लिए है...

No comments:

Post a Comment