August 31, 2023

Balram Purnima


हम सबने राधा रानी की ख़ूबसूरती और कृष्ण के मनोमाहक रूप के बारे में बहुत सुना है। आज बलराम पूर्णिमा है, हमारे दाऊ का जन्मदिन, मैंने बलराम की सुंदरता के बारे में कही पढ़ा था, वही आप सबसे साझा कर रहा हूँ।  

जब बलराम का जन्म हुआ तब माता रोहिणी असमंजस में पड़ गईं।  माँ को कुछ पल के भ्रम हुआ के ये शिशु है या फूलों की टोकरी।

दाऊ की नाक तिल के फूल के समान तीखी थी और उनकी आँखें कमल के फूल के समान थीं। 

वे अविश्वसनीय रूप से गोरे थे, उनके गाल रुई के गोले जैसे प्रतीत हुए। 

होंठ इतने लाल जैसे किसी ने सुर्ख लाल गुलाब की काली को दो हिस्सों में काट दिया हो। उनके कोमल नाखून गुलमोहर फूल के बाह्यदलों जैसे थे।  

दाऊ के जन्मदिवस थोड़ा भ्रामक है।  दक्षिण भारत में बलराम जयंती श्रवण की पूर्णिमा को मनाई जाती है। वैसे सनातन शास्त्रों में निहित है कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को बलराम का जन्म हुआ है। इसे हल छठ और ललही छठ भी जाता है। कुछ लोग अक्षय तृतीया को दाऊ का प्राकट्योत्सव मनाते है।  

ENGLISH TRANSLATION

Everyone talks about how gorgeous Radha Rani is and how charming Krishna is. Since today is Balram Purnima, our Dau's birthday, let me tell you how beautiful he is.

Mother Rohini was perplexed as to whether Balrama was a baby or a basket of flowers when he was born.

Dau's nose was as sharp as a sesame flower, and his eyes had a lotus flower-like appearance. 

He was incredibly fair and had cotton-ball-like cheeks. His lips resembled a half-cut piece of a ruby-red rosebud.

His fingernails resembled the sepals of the Gulmohar flower.

-K Himaanshu Shuklaa..

1 comment: